दोस्तों सिर्फ फेसबुक का इस्तेमाल करना ही सब कुछ नहीं होता। हमें उसके बारे में कुछ और बाते भी जान लेनी चाहिए। कई लोग फेसबुक पर अकाउंट बनाना तो जानते है लेकिन Facebook ID Delete Karne Ka Tarika बहुत ही कम लोगो को पता होगा। इसलिए आज आपको बताने जा रहे है कि Facebook Account Delete Kaise Kare
Facebook Account Delete Kaise Kare
कई बार कुछ लोग अपनी फेसबुक आई डी से परेशान हो जाते है और उन्हें यह नहीं पता होता है कि अपनी FB Account Delete Kaise Kare इसीलिए दोस्तों में आज हम आपको FB Account Delete Karne Ka Tarika भी बताएंगे और साथ ही फेसबुक अकाउंट Deactivate करने का तरीका भी बताएंगे। दोस्तों फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने से यह होता है कि आपका फेसबुक पर अकाउंट तो होता है लेकिन वो किसी को दिखेगा नहीं, आपको कोई फेसबुक पर सर्च नहीं कर पायेगा, ना ही कोई आपके फोटो देख सकता है ना ही कोई आपको मेसेज भेज सकता है।
Facebook Account Kaise Deactivate Kare
आप अस्थायी रूप से फेसबुक से गायब हो जाओगे, लेकिन दोस्तों इसका मतलब यह नही है कि आप अपने अकाउंट को वापस नही खोल सकते। एक बार फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद आप जब अपने मोबाइल नं. और पासवर्ड से लॉग इन करोगे तब वापस आपका अकाउंट खुल जायेगा।
इससे आप अनचाहे लोगो से कुछ समय के लिए दूर होकर उन्हें बेवकूफ बना सकते हो कि हमने फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है। आइये दोस्तों जानते है कि
Facebook Account Kaise Deactivate Kare
Facebook Account Deactivate Karne Ka Tarika (From Computer)
जो तरीका हम आपको बताने जा रहे है वह केवल कंप्यूटर Users के लिये है अगर आप मोबाइल फोन यूजर है तो कृपया निचे पढ़िए Facebook Account Kaise Band Kare के बारे में जानने के लिए।

Open Facebook
आप जिस भी ब्राउज़र में अपना फेसबुक अकाउंट चलते हो उस ब्राउज़र में अपना फेसबुक अकाउंट खोल ले और ऊपर सेटिंग वाले आइकॉन पर क्लिक करे। कुछ इस तरह का मेनू खुलेगा उसके बाद आप Settings पर क्लिक करे और उसके बाद में Manage Account पर क्लिक करे।
Deactivate Your Account
अब आपको Deactivate Your Accountपर क्लिक करना होगा।
Type Your Password
अब आप अपना फेसबुक का पासवर्ड डालिए और आपका फेसबुक का अकाउंट डीएक्टिवेट होजायेगा। अब आपको जब अपना अकाउंट वापस चालू करना होगा तब आप अपने मोबाइल नं. और पासवर्ड से लॉग इन करके चालू कर सकते है।
यह भी पढ़े :- Whatsapp Unblock Hack| Whatsaap Unblock कैसे करे
Facebook Account Delete Kaise Kare (For Mobile)
अब हम मोबाइल में फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करना सीखेंगे। जी हाँ दोस्तों मोबाइल कि सेटिंग्स कंप्यूटर से बहुत अलग होती है, इसीलिए दोनों में अलग-अलग तरीका अपनाया जाता है।
Settings & Privacy
आप अपने मोबाइल में Facebook Chaalu Kare और सबसे निचे आप्शन रहता है Settings & Privacy इस आप्शन पर Click कीजिये।
Manage Account
अब आपके मोबाइल में फेसबुक सिक्यूरिटी का पेज खुलेगा और बहुत सारे आप्शन सामने आयेंगे जिनमे से आपको “General” पर Click करना है और उसके बाद “Manage Account” पर क्लिक करना है।
Deactivate
अब आपको इस पेज पर अकाउंट के सामने “Deactivate” का आप्शन दिखेगा आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपसे आपका फेसबुक पासवर्ड माँगा जायेगा और आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायेगा।
Facebook Account Kaise Delete Hota Hai
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का मतलब अगर एक बार जो आपने किसी फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर दिया उसके बाद आप उस अकाउंट को कभी नहीं खोल पायेंगे, आपका अकाउंट हमेशा हमेशा के लिए फेसबुक से डिलीट हो जायेगा बस यही फर्क है Facebook Account Band Karne और Facebook Account Deactivate Karne में।
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से यह फायदा होता है कि आप का फेसबुक पर नामो निशान ही खत्म हो जायेगा और ना आपके कोई मेसेज पढ़ पायेगा। कई बार हमसे फेसबुक पर ऐसी गलतिया हो जाती है जिसकी वजह से हम फेसबुक चलाना बंद करना चाहते है अगर आप भी उनमे से ही है तो आपको यह पोस्ट बहुत सहायता करेगी।।